बलियापुर मंगलवार की सुबह 11 बजे बलियापुर चौक में भाजपा नेता उचित महतो के द्वारा सैकड़ो फलदार वृक्ष निशुल्क।वितरण किया बलियापुर चौक में ग्रामीणों की फलदार पेड़ लेने के लिए काफी भीड़ जुटी ग्रामीण पेड़ लेने के बाद काफी खुश नजर आए मौके पर भाजपा नेत्री तारा देवी ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर शैलेंन मंडल बेरेनची सिंह खगेन पांडे पंकज सिंह आदि मौजूद थे