पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा के निर्देश पर पताही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न खाद दुकानों की जांच पताही सीओ नाजनी अकरम ने की। जांच के दौरान सीओ परसौनी पैक्स के खाद गोदाम, रोशन खाद दुकान, रिंकी खाद भंडार, रुपनी चौक स्थित चुमन पांडे खाद बीज भंडार समेत कई दुकानों पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।सरकारी दाम पर खाद बेचने की सीओ ने दुकानदारों को साफ हिदायत दी है ।