आस्था, परंपरा और लोक संस्कृति के प्रतीक ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की तैयारियों के तहत शुक्रवार को नंदा देवी मेला समिति, राज पुरोहित एवं सैकड़ों भक्तजन दुलागांव रेलाकोट पहुंचे। यहां पारंपरिक कदली वृक्ष आमंत्रण की अनूठी परंपरा का आयोजन किया गया। नंदा देवी मंदिर परिसर से मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ भक्तों का काफिला दुलागांव रवाना हुआ।