आज दिनांक 10 सितंबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर 3:00 बजे पब्लिक एप की टीम आज अंबिकापुर शहर के जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में मौके पर पहुंची। तो देखा कि स्वास्थ्य विभाग नेत्रदान के लिए जागरूकता तो खूब चलाती है। पर धरातल में सब फेल नजर आता है। जहां अंबिकापुर में आई बैंक निर्माण के लिए 25 लाख की राशि गुम है। जहां 2017-18 में जिला अस्पताल को राशि दे दी गई थी।