लक्सर और खानपुर क्षेत्रों में सोलानी नदी ने बाढ़ से काफी तबाही मचाई है। बाढ़ के पानी से दर्जन भर गांवों के रास्ते जलमग्न हो गए हैं और हजारों हेक्टेयर गन्ने, धान और चारे की फसलें डूब गई हैं।खानपुर के सिकंदरपुर अवदीपुर सहित कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क भी कटा गया है। लोगो को जान जोखिम में डालकर खाने पीने के समान को लाना पड़ रहा है