मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे राजगढ़ थाना क्षेत्र की नदी हार गांव पशु आश्रय केंद्र के समीप गुजरे रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान किया तो मृतक के भतीजे महेंद्र कुमार ने बताया। यह मेरे चाचा है जो की सतौहा गांव निवासी52 वर्षीय प्रवीण कुमार है बल्हरा ढाबा पर रसोईया का काम करते थे।