कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अखंड नगर से जुड़ा मामला आया सामने जहां पर जगदीशपुर साड़ी गांव में पशुओं में तेज रफ्तार से फैल रही लंपी बीमारी से सुबह लगभग 10:00 बजे एक गाय की मृत्यु हो गई है, वहीं और भी गाय चपेट में आ चुकी है वही पशु विभाग के डॉक्टर ने बताया कि वैक्सीन लगाई गई है लेकिन और भी वैक्सीन की उपलब्धता विभाग से करवाए जाने की, मांग की है