सोमवार को जहानाबाद जिलान्तर्गत प्रखंड मखदुमपुर के पंचायत भैंख, ग्राम लोहगढ़ तथा प्रखंड काको के पंचायत डेढ़सैया, ग्राम धरमपुर में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना से आये वैज्ञानिकों की टीम द्वारा लम्पी त्वचा रोग सदृश्य बीमारी से ग्रस्त गौ-वंशीय पशुओं का ब्लड सीरम एवं अन्य नमूने संग्रहित किए गए। ये नमूने रोग की पुष्टि हेतु संस्थान, पटना को भेजे गए हैं,