फ़तेहपुर जिले के अशोथर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से ससुर खदेरी नदी और खेत से तार छूकर जमीन से निकल रही है। जिसे खींचकर ऊपर से करने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार जानिकपुर नट का डेरा गांव में किसानों के खेत और नदी से छूकर तार जाने से गांव वाले दहशत में है।