बीते मंगलवार रात को एक नाले में बहे युवक का शव आज 4 सितंबर शाम 7 बजे मिल गया। एसडीईआरएफ के जवानों ने घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर अजनाल नदी में शव को खोज निकाला। मृतक की पहचान सीहोर जिले के इटावा निवासी शेखर विश्नोई (40) के रूप में हुई है। शेखर मंगलवार रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़पा और नीलगढ़ के बीच स्थित एक नाले का रपटा पार कर रहा था।