श्योपुर। जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर दूर सोंई से भीखापुर जाने वाला रपटा बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह 7 बजे पानी में डूब गया। इससे गिलास, भीखापुर, चकबमूल्या, सौभागपुरा, मल्होत्रा, रामबाड़ी, हनुमानखेड़ा, डाबली सहित 15 से अधिक गांवों का सोंईकलां और श्योपुर से संपर्क पूरी तरह कट गया है।