रविवार सुबह में 2 घंटा मूसलाधार बारिश मधुबनी में हुई है। 2 घंटा मूसलाधार बारिश मात्र से मधुबनी शहर के कोर्ट रोड की सड़कों पर रविवार सुबह 8:00 से भारी जल जमाव हो चुका है। न्यायालय परिसर में भी जल जमाव की समस्या बन चुकी है साथ ही साथ मधुबनी सदर एसडीएम कार्यालय परिसर में भी जल जमव हो चुका है। वही मधुबनी कोर्ट रोड में जल जमाव के कारण आवा गमन ठप हो चुका है।