सोमवार 10 बजे विदिशा शहर मे विभिन्न स्थानो पर लगाई गई प्रतिमाओं मे से गांधीचौक नीमताल पर और बांसकुली की झांकियां लगी है, झांकियां आकर्षण रूप से भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों को दर्शा रही है । बांसकुली में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है। कई वर्षों से यहां झांकी लगाई जा रही है। इसी प्रकार से गांधी चौक नीमताल पर भी प्रतिमाएं लगाई गई है।