गोमिया प्रखंड क्षेत्र की रहने वाले सुरेश नोनिया एक टेंपो चालक है।सुरेश नोनिया के पुत्री रेशमा कुमारी लॉन बॉल में भारतीय टीम में चयन हुआ है।सोमवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि लॉन बॉल में भारतीय टीम में चयन होने के बाद बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने रेशमा कुमारी को सम्मानित किए।और उज्जवल भविष्य की कामना किये है।