किसान नेता राकेश टिकैत, बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान कई कांग्रेस विधायकों ने भी धरने को समर्थन दिया। बता दे कि देहरादून कूच कर रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट से जुड़े किसानों पर हुई लाठी चार्ज से किसानों में आक्रोश है। राकेश टिकैत ने किसानों को बलपूर्वक रोकने में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।