मोहन बड़ोदिया - ग्राम दुधाना ग्रिड पर आज सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब नए 5 MVR के दो PTR का शुभारंभ ग्राम पंचायत दुधाना सरपंच राकेश जायसवाल, मोहन बड़ोदिया कनिष्ठ यंत्री राहुल गौतम सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे. बता दे, एक पीटीआर की जगह पहले से बनी हुई है, और दूसरे पीटीआर के लिए मौके पर ठेकेदार द्वारा जगह बनाने का कार्य आज से शुरू कर दिया जाएगा