सुकमा में भारत सरकार द्वारा आपदाओं जैसे बाढ़ आकाशीय बिजली वनीय आग लू ताप घात के बारे में। जनसामान्य को पूर्व चैतावनी प्रदान करने हेतु सचेत, दामिनी एवं मेघदूत विकसित किये गए हैं। शुक्रवार दोपहर 3 बजे जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार।आपदा के समय जनसामान्य की सहायता करने एवं बचाव कार्य करने हेतु सरकार के द्वारा आपदा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है।