दमोह जिले म पर्याप्त खाद्य उपलब्ध है। जहां निजी खरीदी केंद्रों पर भी शासकीय दरों पर खाद्य उपलब्ध है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज बुधवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अगर कही पर कोई निर्धारित रेट से अधिक रेट पर खाद्य बेचता है तो इसकी शिकायत दमोह हेल्पलाइन नंबर पर कराएं। इसके बाद उन्होंने DAP की जगह पर किसानों से नैनो DAP का प्रयोग करने की अपील की।