जनपद के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में बाघ ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। बाघ व्यक्ति को खींचकर खेत की तरफ ले जा रहा था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाग मौके से व्यक्ति को छोड़कर भाग गया था। जिसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है।