चूरू की रतननगर पुलिस से गांव दुधवामीठा के एक युवक का उलझना उसे महंगा पड़ गया। रतननगर पुलिस ने मंगलवार को युवक को गिरफ्तार कर चूरू एसडीएम के समक्ष पेश किया। रतननगर थाना के हैड कांस्टेबल अमर सिंह ने शाम 5 बजे करीब जानकारी देते हुए बताया कि रतननगर पुलिस द्वारा गश्त के बाद दुधवामीठा गांव के पास सड़क पर नाकाबन्दी की गई थी।