पालकोट रोड स्थित राजनगर निवासी 50 वर्षीय महिला को एक विषैला करेंत सांप ने पैर में काट लिया। परिजन घायल महिला को शुक्रवार को सदर अस्पताल लेकर आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला घर के आंगन के पास बाथरूम गई थी जैसे ही पानी का ड्रम उठाई उसके पैर को सांप काट लिया। महिला डर से भागने लगी लेकिन सांप उसके पैर में लटक गया। फिर उसके पैर में बाल बांधा गया।