लोकपाल सिंह पुत्र भूपाल सिंह 35 व ऊनकी भाभी दीपा देवी पत्नी प्रवीण सिंह 30 व लक्षित 6 वर्ष कपकोट से अपने घर रमाडी के तरफ़ जा रहे थे तभी एक ट्वेल Dl 1 vc 4993 ने बाइक संख्या uA015894 स्प्लेंडर को जोरदार टक्कर मार दी वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया यहां डाक्टर अभिषेक पाठक दारा घायलों का इलाज चल रहा है डाक्टर अभिषेक पाठक कर रहे ईलाज।