जश्ने ईद मिलादुन्नबी ( बारवफात का निकला जुलूस रज़ा सोशल सर्विस एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में शुक्रवार शाम 5 मिली जानकारी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व पर गांधी पार्क से जुलूस रवाना हुआ जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापिस गांधी पार्क में आकर देश में अमन और शांति की दुआ के साथ सलातो सलाम पर जुलुस का समापन हुआ।शहर में भी निकला बारावफात काजुलूस