मानसिक तनाव से परेशान नगर पंचायत परसा बाजार के साहों सराय विद्यालय के शिक्षक सह बहमारर गाँव निवासी कामरुद्दीन ने शनिवार के दोपहर करीब 2 बजे गंडक नदी रेवा घाट पुल से छलांग लगा दी.वे तेज धारा में बहते हुए करीब चार किलोमीटर दूर रामदौली के पास ग्रामीण उपेंद्र राम, सुरेश राय, गोलू कुमार, देवेंद्र राय और अवधेश कुमार की मदद से नाव के सहारे सुरक्षित बाहर निकाले गए.