जिला कुल्लू के लगघाटी के बागन के लगधारी के इशरु राम पिछले एक से डेढ़ माह से अपने घर को बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं भारी बारिश के कारण घर आगे से भारी भूस्खलन होने घर के आगे से खतरा बना है और घर पीछे सड़क से नाले की तरह पानी बह रहा है जिससे दोनों साइड से उनको खतरा बना है| आज रविवार को करीब 4 बजे इशरु राम ने यह जानकारी साझा की