बरसात में जिले में सांप दिखने की घटनाएं बढ़ गई हैं,ऐसे मामलों से निपटने के लिए धर्मशाला वन्य प्राणी विभाग ने स्नेक रेस्क्यू टीम तैनात की है, अरण्यपाल सरोज भाई पटेल ने बताया कि अब तक टीम 36 सांप पकड़ चुकी है, जिनमें 23 रेट स्नेक और 13 रसल वाइपर शामिल हैं,इसके अलावा टीम ने अन्य वन्य प्राणियों के 13-14 मामलों का भी सफलतापूर्वक निपटारा किया है।