टेंपू से ले जा रहे 585 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त किया गया। टेम्पू चालक चकमा देकर फरार हो गया। यह कार्यवाई भैरवस्थान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की है। थाना क्षेत्र के मेंहथ चौक पर शराब जब्त की गई। पुलिस को देखते ही टेंपू चालक टेंपू छोड़ कर फरार हो गया था।