गुरुवार की दोपहर तीन बजे अमनौर में विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक किया और आवश्यक बिन्दुओं पर निर्देशित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि बुथ निरीक्षण के अलावे उसके पथ का आकलन करने तथा उसकी रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिये। इस दौरान एसडीओ व एसडीपीओ के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।