मारंगहादा मोड़ के समीप मारुति वैन मे लदा 242 किलोग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद सायको थाना क्षेत्र के मारंगहादा मोड़ के समीप एक मारुति वैन से कुल-242 किलोग्राम अवैध डोडा चूर्ण कुल-12 पल्साटिक बोरा में परिवहन करते हुए बरामद किया गया,जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब छत्तीस लाख,तीस हजार रुपया है ।