मप्र सहित खाचरोद नागदा क्षेत्रों में भी 30 अगस्त से शुरू हुई रुक रुक कर तूफानी बारिश से कई इलाको मै जल भराव कि घटना सामने आई, कई घरों दुकानों मै जल भरने से लोगो को समस्या का सामना करना पड़ा। चम्बल नदी उफान पर है, ग्रामीण क्षेत्रों केनदी नाले उफान पर है, खाचरोद नगर में भी ब्रामणीपुरा, गणेश देवली, कालका माता मंदिर, खारी मीठी बावड़ी आदि तालाब है।