कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार की दोपहर 1 बजे बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर अगस्त 2025 में बलिया ने विकास श्रेणी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि राजस्व में 28 रैंक हासिल की है और ओवर ऑल विकास और राजस्व में पांचवीं रैंक हासिल की है। ओवरऑल श्रेणी में भी जनपद बलिया आजमगढ़ मंडल में सबसे आगे रहा।