जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिघोधा में एक किसान की कार के टक्कर से मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह 10 बजे करीब की है जब किसान सायकल से अपने खेत का रहा था। ओर जैसे ही वह गांव की रोड से हाईवे में आया तब ही बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रही एक कार ने साइकल सवार किसान को टक्कर मार दी।