नीरथ को नानकारी से जोड़ने वाले मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।शरण ढांक में मलवा हटाने के लिए भारी मशीनरी तैनात की गई है। लोक निर्माण विभाग रामपुर मंडल के एक्सईएन शक्ति सिंह ने आज शुक्रवार करीब 2:30 बजे बताया कि मलवा हटाने के लिए भारी मशीनरी उपयोग में लाई जा रही है। नीरथ का संपर्क ननखड़ी से जल्द ही हो सकेगा।