सापला के शिव शक्ति कालिदास धाम में आज देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा कालिदास से मिलने के लिए आए इस दौरान रेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी डॉक्टर आदित्य पतकराव, ऑर्थोडॉक्स हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर राजन महिंद्रा, डल्लास अमेरिका से इंदिरा थापा और प्रिंस थापा व मानव रचना यूनिवर्सिटी के डीन डॉक्टर बत्रा सापला पहुंचे इस दौरान युवाओं को शिक्षित बनाने पर चर्चा हुई।