मालथौन जनपद पंचायत के ग्राम चकेरी, हरदौट और भेलैया में रविवार को तीन पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कुल 1.12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन भवनों का भूमिपूजन जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने किया।इस अवसर पर सरोज सिंह ने कहा कि विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं।