पानीपत जिले के समालखा जीटी रोड पर मच्छरौली के पास फ्लाईओवर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सोनीपत से पानीपत जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।