दरअसल घटना पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गंडई पुल के पास का है जहां मंगलवार की देर रात धान भरे ट्रक गंडई पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया वही पलटने से चालक धान के बोरी दब गया जिसको पुलिस व आसपास के लोगों के सहायता से घंटो मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया है। बुधवार की सुबह 7 बजे आसपास मिली जानकारी के गंडई पुल के पास धान से भरे ट्रक अनियंत्रित