सांगोद. क्षेत्र के मण्डाप मे पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए आफत बनती दिखी। मंडाप गाँव मे किसानों की सोयाबीन व धान की फसल पुरी तरह बरसात के पानी मे डूब गई है। शनिवार को सांय 4बजे किसानों ने बताया की 12 बीघा जमीन 22,000 बीघा के हिसाब से मुनाफे कास्त से ले रखी है,जिसमें धान की फसल लगाई थी, धान की फसल लगाने में करीब 70,000 रुपए का खर्चा आता है।