मृतक राघवेंद्र पाल सीपरी बाजार के भरारी फार्म का रहने वाला था। मृतक के दोस्त मोनू यादव ने बताया-राघवेंद्र पाल भरारी फार्म में अस्थाई कर्मचारी था। वह सरकारी क्वार्टर में रहता था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह बिना बताए क्वार्टर से निकला था। इसके बाद रात को लौटकर घर नहीं पहुंचा रविवार सुबह एक शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जो राघवेंद्र की थी।