तुरकानी तहसील सिरौली गौसपुर के 88 ग्रामीणों के नाम सीलिंग की 110 बीघा जमीन बीएसपी सरकार में पट्टा हुई थी ! गन्ना संस्थान में आज गुरुवार सुबह 10 बजे 13 वें दिन भी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे लोगों ने बताया सीलिंग की जमीन यूं ही पड़ी है एडीएम आदेश दे चुके है लेकिन अभी नाप नहीं हुई ।वही मिर्जापुर तहसील हैदरगढ़ के 2 लोग भी नाप की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।