चरखी दादरी जिला जनसम्पर्क एवं सूचना अधिकारी ने आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चरखी दादरी सहित प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर बारिश व जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीसी मुनीश शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की जानकारी दी।