नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के आज 9 गेट फिर से खोले जाएंगे, बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते डैम में जलस्तर बढ़ गया है। उसी को नियंत्रित करने के लिए आज बांध के नौ गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से मां नर्मदा के घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।