परासिया के उत्सव लान में गुरुवार को नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुरुवार 6 बजे तक 350लोगों के नेत्र और स्वास्थ्य की जांच की गई। छिंदवाडा की संस्था नैनालक्ष्मी आदिवासी महिला फाउंडेशन और पुर्नज्योति मल्टी स्पेशलिटी चौरिटेबल हास्पिटल ने शिविर लगाया। नागपुर के गंगा केयर और माधव नेत्रालय के चिकित्सकों ने शिविर में जाँच की।