मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर जिला पुलिस को में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, शहर में हुई चैन सिंह वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया की रफ्तार आरोपियों की पहचान किशनगढ़ निवासी यस मोडनानी और दीपक उर्फ जादू के रूप मेंहुई है।