सोमवार लगभग 1:00 मिली जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढाबे की आड़ में शराब तस्करी करने वाले ढाबा संचालक कस्बा जाजरदेवल में भट्ट भोजनालय में शराब बेचने वाले संचालक मनोज भट्ट तथा धनोडा स्थित होटल मनदा में शराब बेचने वाले ढाबा संचालक मनोज भंडारी को गिरफ्तार कर आपकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।