बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी, दुर्गा प्रतिमा झांकी में कोतवाली पुलिस की सतर्कता 100 से अधिक कड़े जब्त, संभावित हादसा टला। बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 23 सितंबर को दुर्गा प्रतिमा झांकी के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में 100 से अधिक कड़े जब्त किए गए, जिनसे मारपीट की आशंका थी। संदिग्धों की सघन तलाशी ली गई थी।