मां दंतेश्वरी मक्का एथेनॉल प्लांट को लेकर कोकोड़ी गांव के ग्रामीणों में एक बार फिर आक्रोश फूट पड़ा। आज बुधवार सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्लांट के मुख्य द्वार के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट से निकलने वाली बदबू और गंदगी के कारण उनका रहना दूभर हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत पर इसका खासा असर पड़ रहा है।