कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन के बगल में पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर उसमें प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे किया गया। क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट सहित अन्य मौजूद थे।