जशपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दमेरा घाट में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों – अनूप एक्का उम्र (28 वर्ष), जगदीश चौहान उम्र (34 वर्ष) और सनत राम चौहान उम्र (55 वर्ष), सभी निवासी लारीपानी थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।