रामनगर मे क्यारी गांव मे पर्यटको द्वारा खिचड़ी नदी मे गाड़ी डालते समय अचानक पहाड़ों में हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से पर्यटको कि कार नदी मे फंस गई, गनीमत रही कि पर्यटकों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है, ग्रामीण विनोद बुधानी ने दिन गुरुवार को 1 बजे बताया गाड़ी में दो पर्यटक सवार थे दोनों पर्यटक हरियाणा के बताए जा रहे है।